नागिन 6 में देखने को मिलेगा की प्रोफेसर के द्वारा शेष नागिन को देश की रक्षा के लिए बुलाया जाता है शेष नागिन देश की रक्षा के लिए लौटी है अब देखना दिलचस्प होगा क्योंकि नागिन 6 के प्रोमो में दिखाया गया है तेजस्वी प्रकाश उर्फ प्रथा को नागिन के रूप में लेकिन अभी कहानी की शुरुआत में प्रथा एक साधारण लड़की के रूप में नजर आ रही है जो नौकरी की तलाश में है
नागिन 6 में सुधा चंद्रन भी नजर आने वाली है जो ऋषभ गुजराल की मां का रोल निभाती नजर आएंगी अभी तक कहानी में देखने को मिला है कि ऋषभ गुजराल और उसका भाई रितेश गुजराल मंदिर से लौट रहे होते हैं और रितेश को नागिन दिखाई देती है जिस वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और गाड़ी खाई में जाकर गिर जाती है और ऋषभ और रितेश को प्रथा इस बड़े एक्सीडेंट से बचा लेती है प्रोफ़सर की मदद से शेष नागिन महक को यह पता चलता है कि पहला देशद्रोही उसे एक वेडिंग फंक्शन में मिलेगा और वह फंक्शन दिल्ली में होगा महक दिल्ली के लिए निकल पड़ती है और रास्ते में प्रथा ऋषभ और रितेश को अपनी गाड़ी से लिफ्ट देकर गुजराल हाउस तक छोड़ती है
बाद में उसी घर में प्रथा हेल्पर के रूप में नजर आती हैं और महक शेष नागिन सिक्योरिटी हेड के रूप में नजर आती है महक शेष नागिन को पहले आदमी का पता चल जाता है जिसके बारे में प्रोफेसर ने बताया था कि पहला देशद्रोही लंगड़ा है और वह उसका पीछा करते-करते आउटहाउस पहुंचती है जहां प्रथा भी उसी वेडिंग इंचार्ज के पास अपनी नौकरी को बचाने के लिए जाती है वेडिंग इंचार्ज शेष नागिन महक के साथ बदतमीजी करता हुआ नजर आता है जिसके कारण शेष नागिन अपना असली रूप वेडिंग इंचार्ज को दिखाती है यह सब प्रथा भी देख लेती है वेडिंग इंचार्ज यह देखकर वहां से भाग जाता है
आपको बता दें नागिन 6 में आपको देखने को मिलेंगे सिंबा नागपाल ऋषभ का रोल अदा करते है नागिन 6 में सिंबा नागपाल ऋषभ गुजराल एक युवा सैनिक का रोल अदा कर रहे हैं सुधा चंद्रन ऋषभ की मां का रोल अदा करते हुए नजर आ रही हैं उर्वशी ढोलकिया ऋषभ की मां की दोस्त का रोल अदा करते हुए नजर आ रही है उर्वशी ढोलकिया की दोनों बेटियों की शादी सुधा चंद्रन के दोनों बेटों से होती हुई दिखाई जाएगी वही प्रोफेसर का रोल मानित जौरा करते हुए नजर आयेंगे