मनीष कार्तिक और अखिलेश को बात करते देख यह समझता है कि अखिलेश ने कार्तिक को रिया के साथ शादी करने के लिए मना लिया है और वह कार्तिक से जाकर पूछता है कि हम जो कर रहे हैं क्या सही है और कार्तिक हा जवाब देता है यह बात सुनते ही घर के बड़े सदस्यों को रिया और कार्तिक की शादी की अनाउंसमेंट कर देता है शादी की बात घर के बड़ों के अलावा किसी को नहीं पता है उसके बाद सीरत के साथ उसके ट्रेनर के द्वारा किए गए छेड़छाड़ के प्रयास की रिपोर्ट कार्तिक करता है और वह सीरत से वादा करता है कि मैं उसे सख्त से सख्त सजा दिलवा दूंगा इसके बाद घर के सभी सदस्य मिलकर होली खेलते हैं बच्चे बहुत बोर हो रहे हैं क्योंकि होली में पानी का इस्तेमाल करने से कार्तिक ने मना किया है उनकी बोरियत को मिटाने के लिए रिया बच्चों को रंग से भरे बैलून लोगों के ऊपर फेंकने के लिए कहती है और यह बात सीरत जान जाती है और बच्चों को बैलून फेंकने से होने वाले नुकसान को समझाते हुए बच्चों को मना लेती है कि रंगों से भरा बलून नहीं खेलना चाहिए होली में इस बात का बदला लेने के लिए रिया सीरत के चेहरे पर ना उतरने वाला काला रंग लगाने का प्लान बनाती है और वह रंग उसी के मुंह पर लग जाता है।
