Sunday, 28 March 2021

आखिर इतने सालों से क्यों चल रहा है टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है

यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल इतने सालों से इसलिए चल रहा है क्योंकि इसमें सारे स्टार अपने कैरेक्टर पर काफी फिट बैठते हैं। दूसरा कारण यह भी है कि इसकी कहानी दर्शकों के मन को डायरेक्ट छू रही होती है, और लोग इसे देखकर अपनापन महसूस करते हैं। 
इस सीरियल में सस्पेंस भरपूर है, देखने के बाद आगे क्या होगा यह जानने की इच्छा लगातार बनी रहती है।जैसे कि नायरा जिंदा है या मर गई है अभी पूर्णरूपेण पता नहीं चल पाया है।

 दर्शकों को कभी-कभी लगता है कि सीरत ही नायरा है। वर्तमान समय में यह सस्पेंस बना हुआ है कि कार्तिक की शादी सीरत से होगी या रिया से, किससे होगी जानने के लिए दर्शक लगातार प्रयासरत हैं।