जैसा की आप जानते ही होंगे की मशहूर सिंगर बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे उनकी मौत के बाद उनके फैंस यह जानना चाहते हैं कि अब उनके सोने चांदी गहनों का क्या होगा
तो आपको बता दें की बप्पी लहरी अपने गहनों को सोने चांदी को अध्यात्म से जोड़कर देखते थे
वह सोना चांदी पहनना सौभाग्य और लक से जोड़ते थे बप्पी लहरी अपने गहनों को बहुत संभाल कर रखते थे वह बिल्कुल नहीं पसंद करते थे कि कोई उनके गहनों को हाथ भी लगाए वह उससे रोज साफ करते थे हां उन्होंने एक हेल्पर असिस्टेंट जरूर रखा था
अपने गहनों को साफ करने के लिए अब उनकी मौत के बाद यह सवाल सबके मन में है कि उनके गहनों का अब मालिक कौन होगा तो आपको बता दें की बप्पी लहरी का बेटा बप्पा और बेटी रीमा ने यह फैसला किया है कि वह अपने पिता की संपत्ति उनके गहनों सोने चांदी संभाल कर संरक्षित कर कर रखेंगे और उनकी ले किसी को बनाए रखेंगे