Saturday, 19 February 2022

ये रिश्ता क्या कहलाता है नई कहानी और आगे का अपडेट

 

आपको बता दें कि यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं अब तक आपने देखा कि नायरा कार्तिक सीरत गायु इन सभी के बच्चे बड़े हो गए हैं और कहानी अब इन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं नायरा कार्तिक के दो बच्चे हैं कायरव और अक्षरा वही कार्तिक और सीरत की एक बेटी है आरोही और गायू का बेटा वंश इन्हीं की कहानी अब यह रिश्ता क्या कहलाता में दिखाई जा रही है आपको बता दें काफी कंफ्यूजन के बाद अब आरोही यह मान चुकी है कि

 अभिमन्यु और अक्षरा एक दूसरे से प्यार करते हैं और वह उनके रास्ते से हट चुकी है वहीं दूसरी तरफ कहानी में एक नया मोड़ आया है अभिमन्यु की बहन अनीशा कायरब से प्यार करती है और कायरब  भी अनीशा से प्यार करता है पर फैमिली के बीच जो प्रॉब्लम चल रही है उसके वजह से वह अनीशा से ब्रेकअप कर चुका है


 पर अक्षरा और अभिमन्यु दोनों मिलकर अनीशा और कायरब को मिलाना चाहते हैं इसके लिए वह दोनों ने प्लान किया है कि उन्हें वैलेंटाइन डे के दिन मिलाया जाए  इसलिए अक्षरा और अभिमन्यु ने मिलकर कायरव और अनिशा के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान की है साथ ही साथ अक्षरा यह चाहती है कि वह भी अभिमन्यु के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करें लेकिन अभिमन्यु वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने में इंटरेस्टेड नहीं है दूसरी तरफ कहानी में दिखाया जाएगा कि मनीष गोयंका को या पता चल जाता है कि अभिमन्यु अक्षरा कायरव अनीशा एक साथ हैं और वह बहुत भड़क जाता है और गुस्से में पुलिस को बुलाकर अभिमन्यु को गिरफ्तार करवा देता है अभिमन्यु बार-बार मनीष गोयनका को यह समझाने की कोशिश करता है कि मैंने कोई गलती नहीं की है प्लीज आप मुझे अरेस्ट ना करवाइए लेकिन मनीष गोयनका नहीं मानता है

 इतना कुछ हो जाने के बाद अक्षरा काफी परेशान है अभिमन्यु और दोनों परिवार में चल रही प्रॉब्लम को लेकर दूसरी तरफ हर्षवर्धन बिरला अभिमन्यु के पिता पूरी कोशिश करते हैं कि वह अभिमन्यु को पुलिस की हिरासत से निकलवा ले अब आगे की कहानी और भी दिलचस्प होगी आगे की कहानी जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर बने रहे