Sunday, 20 February 2022

नागिन सीजन 6 में नागिन को मिला पहला असुर,19 फरवरी 2022 फुल एपिसोड रिटेन स्टोरी


 नागिन सीजन 6 ,19 फरवरी 2022 के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे की शेष नागिन महक वेडिंग इंचार्ज इवेंट मैनेजर को पहला असुर समझकर उसे मार देती है और प्रोफेसर के पास पहुंचती है और कहती है मैंने पहले असुर को मार दिया प्रोफेसर कहते हैं नहीं तुमने पहले  असुरको नहीं मारा है क्योंकि इस बार इंतकाम लेते हुए तुम्हें असुरों का चेहरा नहीं दिखाई देगा तुम्हें उन्हें अपने से ढूंढना होगा हां वेडिंग इवेंट इंचार्ज एक बुरा आदमी था उसे तुम्हें ठीक मारा लेकिन वह पहला असुर नहीं है


और फिर शेष नागिन फिर से उस वेडिंग हाउस में आ जाती है और पहले असुर को ढूंढने के लिए घर पर सपोले छोड़ देती है क्योंकि उसे यह पता है कि जिसका पैर नकली है वह सपोले के छूने से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं करेगा वहीं पर उसे पहले असुर के बारे में पता चल जाता है पहला असुर और कोई नहीं उर्वशी का पति मिनिस्टर साहब है

सभी घरवाले सापोल को देख कर डर जाते हैं तभी सीमा सिक्योरिटी हेड से कहती है कि तुम्हारे होते हुए सपोले अंदर कैसे आए सिक्योरिटी हेड महक सपोलो को हटाती है 

      इधर प्रथा इवेंट इंचार्ज से मिलने जाती है उसे लगता है इंचार्ज उसका इंतजार कर रहा है और मैं उससे मिल नहीं पाए और यह सोचते हुए कि अब मेरी जॉब चली जाएगी मैं घर जाने के लिए ऑटो या कैब का इंतजार कर रही होती है फिर  वहां पर ऋषभ आता है और कहता है कि तुम्हें तुम्हारी जॉब छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है आपको प्रथा और ऋषभ के बीच मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी

इतना सब होने के बाद ऋषभ रितेश की सगाई रियाऔर रिम से हो जाती है सगाई होने के बाद  मिनिस्टर नशे की हालत में अपने कमरे में जाते हैं और उनके पीछे पीछे उर्वशी भी जाती है आपको बता दें असल में मैं उर्वशी नहीं होती है उर्वशी के रूप में शेष नागिन है

                            

                       शेष नागिन को मिनिस्टर साहब उर्वशी समझकर अपने काले धंधे देश से गद्दारी और इतना सारा काला धन डिफेंस मिनिस्टर के घर में छुपा कर रखने की बात कहते हैं यह सब सुन शेष नागिन अपने असली रूप में आ कर मिनिस्टर साहब पर हमला करती है लेकिन बीच में ही उर्वशी आ जाती है और शेष नागिन वहां से  जाना पड़ता है लेकिन जब से शेष नागिन को यह पता चलता है की मिनिस्टर साहब ही असुर है वह बार-बार उसे मारने की कोशिश में लगी रहती है


आपको बता दें कहानी के बीच में आपको देखने को मिलेगा की रितेश प्रथा को लेकर थोड़ा क्लोज होता नजर आएगा जिसे देख रिया काफी जलेस होगी और ऋषभ रितेश को समझाता हुआ नजर आएगा

इधर संगीत के लिए ढोल वाला नहीं आया है जिसे लेकर सीमा जी काफी नाराज होती नजर आएंगी सिक्योरिटी हेड ढोल का काम पूरा करते हुए और डांस करते हुए नजर आएंगे सभी घरवाले संगीत का फंक्शन इंजॉय करते हुए दिखाएगे 

संगीत के बीच से ही मिनिस्टर साहब और सीमा स्टडी रूम में बात करते हुए नजर आएंगे की उनके बीच में जो  पार्टनरशिप है उस पार्टनरशिप के बारे में ललित जी को सिर्फ आधी बात पता है यह सब शेष नागिन सुन लेगी और अपने आप से कहेगी कि आखिर मुझे यही जगह क्यों देखी थी क्योंकि सारे असुर जिनसे मुझे बदला लेना है वह यही है

कहानी के अंत में आपको देखने को मिलेगा कि सीमा जी प्रथा से कहेंगे जल्दी से हल्दी लेकर आओ और प्रथा अपने होने वाले मंगेतर से मिलने जाने की उलझन में लगी होगी इसी बीच प्रथा का मंगेतर वेडिंग फंक्शन में आ जाएगा और प्रथा से लड़ता हुआ नजर आएगा कि तुम यहां क्यों काम कर रही हो कहीं किसी से मिलने तो नहीं आई तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं चल रहा है यह सारी बातें कहते हुए नजर आए



आपको बता दें कि वह एक प्लान बनाएगा और हल्दी में कांच मिला देगा इससे की प्रथा की नौकरी चली जाए

दूसरी तरफ शेष नागिन मिनिस्टर साहब पहले असुर को मार देगी और उससे पूछेगी की और कौन-कौन है तेरे साथ लेकिन वह मरने की हालत में भी हंसते हुए कहेगा की मुझे मारने से कुछ नहीं होगा मेरे पीछे मेरा काम करने वाले बहुत लोग हैं और फिर से नागिन पहले असुर की आंखों में 5 लोगों को देखेगी जिसमें से एक के हाथ में तिल होगा और मरते हुए पहला असुर ऋषभ गुजराल की तरफ इशारा करते हुए नजर आएगा

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांच मिली हल्दी लगने के बाद प्रथा की नौकरी बच पाएगी क्या शेष नागिन ऋषभ गुजराल को दूसरा असुर समझकर मारेगी या बचे हुए असुर सामने आएंगे

आपको बता दें कि इस बार नागिन की कहानी में नागिन अपने माता पिता प्यार या किसी करीबी का बदला लेने नहीं लौटी है बल्कि दुश्मन देश और अपने देश के गद्दारों के कारण देश में फैली महामारी से देश को बचाने और सभी असुरों को मारने के लिए लौटी है


इस पोस्ट को किसी भी अन्य भाषा में पढ़ने के लिए क्रोम के  मेनू में  जाकर ट्रांसलेट  ऑप्शन क्लिक करके किसी भी अन्य भाषा में पढ़ें और ऐसी और मजेदार टीवी सीरियल की कहानी पढ़ने के लिए हिंदी टीवी टॉनिक पर बने रहे